Sunday, January 29, 2017

रेलवे टिकट को कैसे cancel करें | How to Cancel a Train Ticket Partially


हेलो दोस्तों, क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने train  की टिकट बुक करवा ली है और वो टिकट कन्फर्म भी है लेकिन कुछ समय बाद किसी वजह से आपका प्लान cancel हो जाता है और आप अब  वो यात्रा नहीं कर सकते है। ऐसे समय पर आपके पास २ ही विकल्प होते है की या तो आपने  उस टिकट के लिए जो खर्चा किया है वो भूल जाईये और वो रूपये बर्बाद हो जाएंगे। दूसरा विकप्ल ये है की आप वो टिकट irctc की साइट पर जाकर  cancel कर सकते हैं।

इसमें भी मान लीजिये आपने टिकट में ३ लोगो का टिकट करवाया था और तीनो का ही प्लान cancel हो जाता है तो आप पूरी टिकट ही cancel करना चाहेंगे मगर यदि आप तीनो में से किसी १  का प्लान cancel हो जाता है तब आप तो यही चाहोगे कि केवल १ ही टिकट cancel हो जाए, नहीं तो आपको पूरी टिकट cancel  करवा कर फिर से २ लोगो की टिकट बुक करवानी पड़ेगी। इसके अलावा हो सकता है कि अब आपको कन्फर्म टिकट मिले भी नहीं।

ऐसे में आप बिलकुल नहीं चाहेंगे कि आप पहले से मिली हुई कन्फर्म २ सीट्स भी गवा बैठे। तो यह पर irctc हमें ये सुविधा देता है कि हम कुछ टिकट कैंसिल कर ले और कुछ टिकट वैसे ही रहे जैसे की कैंसिल से पहले थी।

तो मै आज आपको यही बताने जा रहा हू कि train की टिकट में से कुछ tickets को कैसे कैंसिल कर  सकते हैं। 

मैंने यह पर पहले से ही ३ सीट्स बुक की हुयी है और उसमे से मै यहाँ एक सीट cancel करके बताऊंगा । उसके बाद लगभग 1 -2 सप्ताह में आपका रिफंड अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा ।

Step 1 :  सबसे पहले तो आपको आई. आर. सी. टी. सी. (irctc) कि वेबसाइट पर जाना है। उसमे आपको अपना username और password से लॉगिन करना है। irctc की साइट के लिए  नीचे मैंने लिंक दिया हुआ है।

https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf 


Step 2: लॉगिन करने के बाद आपको कुछ दिखाए हुए image  की तरह दिखेगा। उसके बाद आपको ऊपर बाईं तरफ My-Transaction बटन पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया है :-



Step 3: यहाँ पर अब आपको Booked Ticket History पर क्लिक करना है।



Step 4 : अब आपको वह टिकट सलेक्ट करनी है जो कि आप कैंसिल करना चाहते हैं।




Step 5: सलेक्ट करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा :-



Step 6: अब आपको Cancel Ticket पर क्लिक करना है।




Step  7: अब एक नई पॉप-अप (pop -up) विंडो खुलेगी, उसमें आपको वह सीट सलेक्ट करनी है जो आप कैंसिल करना चाहते हैं। वह सीट सलेक्ट करने के बाद Cancel Ticket बटन पर क्लिक करना है।









Step 8: उसके बाद एक कन्फर्मेशन (confirmation ) विंडो खुलेगी, उसमे आपको OK पर क्लिक करना है।




Step 9 : Congratulations..!! आपने सफलतापूर्वक अपनी टिकेट कैंसिल कर ली है।  अब आपको अपनी कैंसिल की हुई टिकेट की जानकारी दिखाई देगी। यहाँ पर CAN का मतलब cancelled ticket है।






-------------------------------------

Conclusion :

तो मैंने आज बताया कि आप ट्रैन की टिकट में  कुछ सीट्स को कैसे cancel क्र सकते हैं।  आपकी बाकि की सीट्स को ज्यों का त्यों रखते हुए। टिकेट सफलता पूर्वक cancel होने के बाद कुछ दिनों में लगभग 10 से 15 दिनों में आपका बचा हुआ amount आपके अकाउंट में transfer हो जाएगा।   
अगर आपको अभी भी कुछ भी और confusion या doubt रह गया हो इस topic के बारे मे तो आप नीचे comment क्र सकते है।  में आपका reply जरूर करूंगा।